ठिठके जीवन पर उम्मीद की किरण जगाने पहुंचा फाउंडेशन,तीन गांव के के आदिवासियों को किया राशन कीट का वितरण

बालाघाट. गरीब आदिवासियों का हमदर्द बनी बालाघाट जिले की प्रबुद्ध तथागत फाउंन्डेशन की टीम लगातार आदिवासी क्षेत्रो में पहुंचकर गरीब आदिवासी जनता को खाद्य सामाग्री से बनी कीट प्रदान कर रही है. गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन से जिले के आदिवासी अंचलो में निवासरत अति पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय काफी प्रभावित है तथा उन्हंे परिवार के भरण पोषण के लाले पड़ गये हैं. ऐसे में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बैगा जनजातियों के बीच पहुंचकर लगातार उनकी जरूरतों की पूर्ति कर रही है. पिछले कुछ दिनो से लगातार प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन आदिवासियों को राशन कीट का वितरण करते चला आ रहा है. इसी कड़ी में 6 मई को संस्था के संरक्षक आईएएस मुकेश मेश्राम के दिशा निर्देशन एवं  फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश मेश्राम के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के सचिव एवं उनकी टीम जनपद पंचायत बैहर के बिठली, लातरी पंचायत के अंतर्गत पहुंच विहिन दुर्गम एवं अति नक्सल प्रभावित गांव जेरावटोला, पांड्रापानी एवं उपकाटोला पहुंची और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए इन गांवो में निवासरत् बैगा आदिवासी परिवारो को पेसिफिक मिनिरल्स प्राइवेट कंपनी की ओर से प्रदान की गई खाद्य सामाग्री एवं राशन की कीट वितरित की गई.  

इस दौरान सविच महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी पत्रकार, चिंतरंजन नेरकर, राहुल टेंभरे एवं क्षेत्रीय समाजसेवी तातुसिंह धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. यहां पहुंचकर आदिवासियों को लगभग 75 नग राशन कीट वितरित की गई. साथ ही आदिवासियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता का संदेश देते मॉस्क का भी वितरण किया गया. यहां जेरावटोला एवं पांड्रापानी में 63 तथा उपकाटोला में 13 परिवारो राशन की कीट में आटा, तेल, नमक, मिर्ची, मसाला, दाल आदि खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया. जो पीड़ित आदिवासी परिवारो को राहत पहुंचाने के लिये कारगार साबित होगी. फाउंडेशन द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की बैगा आदिवासियों ने काफी सराहना की. साथ ही आदिवासियों ने अपनी याददाशत को बल देते हुए बताया कि यह प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन इसके पहले भी उनके बीच राशन कीट वितरित करने आ चुकी है, जो आज दूसरी बार उनके बीच पहुंची है और राहत सामग्री का वितरण किया है.


Web Title : FOUNDATION DISTRIBUTES RATION PESTS TO TRIBALS OF THREE VILLAGES