गायत्री परिवार की शक्ति कलश यात्रा प्रारंभ, जिले के विकासखंडो के गांव-गांव तक पहुंचेगी यात्रा

बालाघाट. वर्ष 2026 में शांतिकुंज स्थित अखंड दीप एवं परम वंदनिया माता भगवती देवी शर्मा शताब्दी समारोह शांतिकुंज में आयोजित होना है. उसके पूर्व समूचे भारत में राष्ट्र जागरण के उद्देश्य से शक्ति कलश यात्राएं प्रारंभ की गई है. जिसके तहत बालाघाट में मातृशक्ति अखण्ड ज्योति शक्ति कलश श्रद्धा संवर्धन जिला स्तरीय प्रशिक्षण के साथ यात्रा प्रारंभ की गई.

इसके पूर्व वरिष्ठ परिजन यात्रा प्रभारी मानसिंह चौधरी, दिलीप रिनायत, जिला संयोजक पुष्पेश्वर पिछोड़े एवं युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. मिनेंद्र बिसेन ने आवश्यक प्रशिक्षण विकास खंड यात्रा प्रभारियों को दिया. तदुपरांत प्रेमनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में जिले के सभी 10 विकासखंड प्रभारियों, सहयोगी भाई-बहिनों की उपस्थिति में शक्ति कलशों का वैदिक वेदमंत्रों की समूह ध्वनि के बीच पुष्प वर्षा के साथ पूजन किया गया. श्रीमती अमिता चौधरी ने पूजन कार्य वैदिक मंत्रों के साथ कराया. वरिष्ठ संरक्षक महेश खजांची ने राष्ट्र जागरण के उद्देश्य से जिले की शतप्रतिशत पंचायतों तक श्रद्धा संवर्धन यात्रा की सफलता के प्रेरक सूत्र दिए. जिसके बाद शक्तिपीठ से आजाद चौक तक सिर पर कलश लेकर मंगल गीत एवं उद्घोष के साथ जिला स्तरीय यात्रा का शुभारंभ किया गया. परिवार के वरिष्ठ महेश खजांची ने बताया रामनवमी तक जिले के सभी 10 विकासखंडों की सभी पंचायतों तक यात्रा पहुंचेगी. इस दौरान व्यवस्थापक लिखीराम भगत, सहायक टी. आर. बिसेन सहित वरिष्ठ भाई बहिनों की उपस्थिति में समूचा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.


Web Title : GAYATRI PARIVARS SHAKTI KALASH YATRA BEGINS, THE JOURNEY WILL REACH EVERY VILLAGE OF THE DEVELOPMENT BLOCKS OF THE DISTRICT