छात्रों का समूह करण ने की पर्यावरण संरक्षण की पहल, किया पौधारोपण

कटंगी. कटंगी शहर के स्कुली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक छात्र समूह बनाया है. यह समूह प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझते हुए उसे बचाने एवं बढ़ाने की पहल कर रहा है. जिससे हमारे चारों ओर का वातावरण साफ एवं स्वच्छ हो. यह समूह लोगों को पर्यावरण के लिए प्रति जागरूक भी कर रहा है ताकि नागरिकों को साफ-सुथरी और स्वच्छ हवा मिल सकें. जिससे हमें किसी प्रकार बीमारी का सामना न करना पड़े. इस समूह को ‘करन’ नाम दिया गया है. जिसमें चेष्टा शर्मा, अंजलि, पटेल, यशपाल जामुलकर, तुषार रायकर, संभव, अनिल कात्रे, विक्रांत, मौसम, प्रतीक, तुषार देशमुख, अतुल पवार, डेनिस सहित अन्य छात्र-छात्राएं जुड़ी है. इस समूह ने कटंगी शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या विद्यालय, शासकीय अस्पताल, जनपद पंचायत एवं पुलिस थाना में कुल 50 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है.


Web Title : GROUPING OF STUDENTS TAKES INITIATIVE TO PROTECT ENVIRONMENT, PLANTS PLANTATIONS