शहर में सड़क निर्माण के लिए सर्वे, नापजोप कर की गई मार्किंग

कटंगी. कलेक्टर के बुधवार को कटंगी शहर में सड़क निर्माण कार्य के साथ डिवाइडर निर्माण कराने के मकसद से किये सिनेमा चौक का दौरे में एमपीआरडीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. जिसके बाद गुरूवार को एमपीआरडीसी, राजस्व विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहर के सिनेमा चौक से लेकर बस स्टैंड तक सर्वे किया है तथा नाप-जोप कर मार्किंग की है. इस मार्किंग के बाद प्रतीत हो रहा है सड़क निर्माण कार्य के लिए कई दुकानों को हटाया जा सकता है. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी.

गौरतलब हो कि कटंगी शहर की जनता ने सिनेमा चौक से उमरी नाले तक सड़क निर्माण के साथ डिवाइडर निर्माण की मांग की है. मगर, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भूमि और सहयोग मिलने के बाद ही निर्माण कार्य किया जायेगा. चर्चा है कि कुछ भूमि स्वामी सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि प्रदान करना चाहते है लेकिन यह भूमिस्वामी खुलकर सामने नहीं आ रहे है. फिलहाल इस बीच कलेक्टर के निर्देशन पर सड़क निर्माण के लिए नाप-जोप किया गया.


Web Title : SURVEY, MEASURING AND MARKING FOR ROAD CONSTRUCTION IN THE CITY