जिला पंचायत सदस्य एवं लामता तहसीलदार ने किया ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा, पटवारी को सर्वे के निर्देश

लामता. गत दिवस लामता क्षेत्र में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलो की क्षति का जायजा लेने 12 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य स्मिता तेकाम ने तहसीलदार तेजलाल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक शनिलाल सिरसाम के साथ लामता क्षेत्र के लगभग 7 से 8 ग्रामों का दौरा किया. यहां उन्होंने किसानों से चर्चा कर ओलावृष्टि से नुकसान की जानकारी ली.  

लामता तहसीलदार तेजलाल धुर्वे ने बताया कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरे के बाद हल्का पटवारियों को सर्वे के निर्देश दिए गए है कि पटवारी अपने-अपने हल्का में किसानों के खेत में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन कर क्षति मुआवजा के लिए आर बी 6-4 के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर तहसील कार्यालय को प्रस्तुत करें. जिसमें कोई भी ओलावृष्टि से पीड़ित किसान छूटना नहीं चाहिए. ताकि  ओलावृष्टि से जिन किसानों को क्षति हुई है उन्हें फसल क्षति का मुआवजा मिल सके. जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम ने बताया कि गत दिवस ओलावृष्टि से लामता ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की गेंहू, चना और मटर की फसल प्रभावित हुई है. जिसका, राजस्व अमले के साथ निरीक्षण कर प्रभावितो के सर्वे के निर्देश दिए है.


Web Title : DISTRICT PANCHAYAT MEMBER AND LAMTA TEHSILDAR VISITED HAILSTORM AFFECTED AREA, INSTRUCTED PATWARI TO SURVEY