हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही, मोहझरी में की गई छापामार कार्यवाही 1.38 लाख रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत आज 24 अगस्त  को मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर जिले की संयुक्त टीम द्वारा वृत बालाघाट के ग्राम हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही एवं लांजी वृत्त के ग्राम मोहझरी मे छापामार कार्यवाही की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है. इस दौरान एक लाख 38 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है.

संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की जा कार्यवाही के अतंर्गत आज दिनांक 24 अगस्त को वृत बालाघाट के ग्राम हीरापुर, भरवेली, मानेगांव, सुरवाही में सघन गश्त के दौरान ग्राम सुरवाही के नदी के किनारे बने अवैध शराब के अड्डे में दबिश दी गई. इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार 30 मटकों में रखा 1050 किलोग्राम महुआ एवं एक जरीकेन मे 10 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई है. महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया, आसपास आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन कोई नहीं मिला. इसी प्रकार लांजी वृत्त के ग्राम मोहझरी में कार्यवाही के दौरान नाला एवं  जंगल में पांच प्लास्टिक के ड्रमों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखा हुआ 750 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रुपये है.

24 अगस्त को की गई कार्यवाही में 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 38 हजार रुपये है. आबकारी अधिनियम के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. इस संयुक्त कार्यवाही में सहा. जिला आबकारी अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी, एम. आर. उइके, मुख्य आरक्षक शंकर लाल बर्मन, आरक्षक छिद्दीलाल झारिया, लखन चौधरी उपस्थित थे.


Web Title : GUERRILLA OPERATIONS AT HIRAPUR, BHARVELI, MANGAON, SURVEHI, MOHJHARI WORTH RS 1.38 LAKH ILLEGAL LIQUOR AND MAHUA LAHAN