4 राज्य के 21 शहरो में होगे हैल्थ अवेयरनेस सेमिनार, बालाघाट से होगी शुरूआत, 1 जून को विशेषज्ञ देगें फिट रहने के टिप्स, साझा करेगें अनुभव

बालाघाट. 4 राज्य और 21 शहरो में होने वाले हैल्थ अवेयरनेस सेमिनार की शुरूआत पहली मर्तबा मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर से हो रही है. यह पहल पीड़ित मानवता के सेवार्थ अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल ने की है. आगामी 1 जून रिफ्लेक्सोलॉजी दिवस से इसकी शुरूआत बालाघाट शहर से की जा रही है. पहले दिन बालाघाट में सेमिनार होगा. उसके बाद चार राज्यों के 21 शहरो में अलग-अलग दिनो में 21 दिनों तक यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक सेमिनार  अनवरत आयोजित किये जायेंगे. 1 जून को बालाघाट में सेमीनार में शहर के श्री जैन पार्श्वनाथ भवन में  प्रातः 8 से 10 बजे तक विशेषज्ञ टिप्स देगें. हैल्थ अवेयरनेश लाईफ चेंज इस सेमिनार में विशेषज्ञो द्वारा फिट रहने के साथ ही निरोगी जीवन जीने को लेकर अपने अनुभव भी साझा करेगें.  

कैसे रहे सेहत को लेकर सजग 

बालाघाट में आयोजित इस सेमिनार के संबंध में जानकारी से अवगत कराते हुए महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के पदाधिकारियों का कहना रहा कि वर्तमान परिवेश के मौजूदा इस दौर में लोग स्वास्थ्य को लेकर सजग नही है, जिसके चलते लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सेमीनार में जिन रिफ्लेक्सोलॉजी के अनुसंधानकर्ता प्रमुख वक्ता अनिल जैन, शिल्पा जैन सेमिनार में कैसे रहे सेहत को लेकर टिप्स देगें.  

चेहरे पर कायम रहे खूबसूरत मुस्कान 

इस सेमिनार का प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ्य शरीर के साथ ही लोगो के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान लाना है. जिन्दगी को खुशहाल रखने के लिए हर कदम सेहत का ख्याल रखना होगा. आम लोगों को इस सेमीनार का लाभ मिले इसके लिए महावीर इंटरनेशनल ने यह अभिनव शुरूआत करते हुए 1 जून रिफ्लेक्सोलॉजी दिवस पर यह सेमिनार आयोजित किया है.    

अतिथियों में ये है शामिल

सेमीनार का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरसवार के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया जावेगा. इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि महावीर इंटरनेशनल केंद्र के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरूण सुराना, श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी अजय लूनिया, दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष सुशील जैन, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष भागचंद नाहर उपस्थिति रहेगें.  

ये है हैल्थ अवेयरनेस सेवा के सारथी 

बालाघाट में पहली बार आयोजित हैल्थ अवेयरनेश में लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने वाले सेवा के सारथी में प्रमुख रूप से महावीर इंटरनेशनल महाकोशल के संभागीय अध्यक्ष अभय सेठिया, आयोजन समिति संयोजक अनिल कांकरिया, चेयरमेन राकेश सचान, उपनिदेशक महेन्द्र टॉक, चेयरमेन यूथ नीरज सुराना, चेयरमेन महिला केन्द्र श्रीमती मंजू सेठिया, सचिव ज्ञानचंद कांकरिया, संभागीय समन्वयक प्रणव पटेल, युवा सचिव रवि वैद्य, महिला केंद्र सचिव आशा जैन, श्रेयांश वैद्य, विक्रम त्रिवेदी शामिल है.


Web Title : HEALTH AWARENESS SEMINARS WILL BE HELD IN 21 CITIES OF 4 STATES, STARTING FROM BALAGHAT, EXPERTS WILL GIVE TIPS TO STAY FIT ON JUNE 1, SHARE EXPERIENCES