बालाघाट तहसील में 24 घंटे में 96 फिर निचली बस्ती और हनुमान चौक में भरा जल, आखिर कब मिलेगी राहत

बालाघाट. जिले में फिर बारिश का क्रम निरंतर जारी है, मंगलवार रात और बुधवार दोपहर में तेज बारिश से शहर के निचले क्षेत्र और हनुमान चौक में वर्षाे पुरानी जलभराव की समस्या यथावत है. जिसको लेकर भी लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर तीखी नाराजगी देखने को मिली. नागरिकों का कहना था कि नेता बदले लेकिन हालत जस के तस है. उन्हें ना तो बीते समय राहत थी और ना ही आज राहत है, जो नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है.

जिले में बीते वर्ष से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड हुई है. जहां इस वर्ष 01 जून  से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 21 सितम्बर तक बालाघाट जिले में 1437 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 983 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. वहीं बीते 24 घंटे में बालाघाट तहसील में 96 मि. मी. और किरनापुर तहसील में 80 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई.  

जिले की बात करें तो पूरे जिले में 1437 मि. मी. औसत वर्षा हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 1908 मि. मी. बिरसा में और सबसे कम खैरलांजी में 744 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. जिले में माह सितम्बर में सामान्य रूप से 233 मि. मी. वर्षा होना चाहिए और 01 जून से 21 सितम्बर तक 1384 मि. मी. वर्षा होना चाहिए.

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 96 मि. मी., वारासिवनी में 75 मि. मी., बैहर में 00 मि. मी., लांजी में 50 मि. मी., कटंगी में 07 मि. मी., किरनापुर में 80 मि. मी., खैरलांजी में 16 मि. मी., लालबर्रा में 07 मि. मी., बिरसा में 06 मि. मी., एवं परसवाड़ा तहसील में 05 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 15 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 21 सितम्बर 2022 तक बालाघाट तहसील में 1668 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 1718 मि. मी., बैहर तहसील में 1536 मि. मी., लांजी तहसील में 1086 मि. मी., कटंगी तहसील में 1356 मि. मी., किरनापुर तहसील में 1290 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 744 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 1359 मि. मी., बिरसा तहसील में 1908 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 1361 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 1766 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 1437 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

गत वर्ष 2021 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1174 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 1134 मि. मी., बैहर तहसील में 1010 मि. मी., लांजी तहसील में 928 मि. मी., कटंगी तहसील में 691 मि. मी., किरनापुर तहसील में 1206 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 445 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 1159 मि. मी., बिरसा तहसील में 1090 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 1035 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 949मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी.


Web Title : IN BALAGHAT TEHSIL, 96 MORE WATER FILLED IN LOWER SETTLEMENT AND HANUMAN CHOWK IN 24 HOURS, WHEN WILL THERE BE RELIEF