किस मामले में छिंदवाड़ा से पीछे है बालाघाट, जाने वजह

बालाघाट. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निपटारे में बालाघाट जिला, छिंदवाड़ा जिले से पीछे है. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निपटारे में जहां सिहोर प्रथम है, वहीं छिंदवाड़ा के बाद बालाघाट जिले को 26 वीं रैकिंग मिली है, जिसे डी-ग्रेडिंग मिला है.  गौरतलब हो कि सीएम हेल्पलाईन में होने वाले शिकायतों के निपटारे के आधार पर रैकिंग और ग्रेडिंग प्रदान की जाती है. मई में जारी सीएम हेल्पलाईन रैकिंग में बालाघाट जिला, छिंदवाड़ा के बाद 26 वें जिले में है. जिसे डी-ग्रेड मिला है. बालाघाट जिले में मई माह मे प्राप्त कुल 5716 शिकायतों का वेटेज स्कोर 55. 42 प्रतिशत रहा.  

कलेक्टर की गंभीर पर विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं

सूत्रांे की मानें तो सीएम हेल्पलाईन की निपटारे को लेकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, काफी गंभीर है और लगातार टीएल बैठकों एवं अन्य प्रशासनिक बैठको के माध्यम से वह सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सभी अधिनस्थ अधिकारियो को प्रेरित करते रहे है और उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं, लगातार समीक्षा के साथ ही टीएल बैठक में विभागवार, जनपदवार और तहसीलवार समीक्षा के दौरान कलेक्टर मामले के निपटारे में आने वाली अधिकारियों की कठिनाईयों का भी त्वरित समाधान करते रहे है, लेकिन विभागीय अधिकारी, गंभीरता नहीं दिखा रहे है, जिसके कारण जिला रैकिंग और ग्रेडिंग में पिछड़ता जा रहा है.  


Web Title : IN WHICH CASE BALAGHAT LAGS BEHIND CHHINDWARA, KNOW THE REASON