जिले में लगातार हो रही बारिश, 24 घंटे में 30.3 मिमी वर्षा, आम जनजीवन प्रभावित

बालाघाट. जिले में जून का माह जहां उमस भरी गर्मी में बिता, वहीं जुलाई में बारिश ने बीते साल की बारिश के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पूरा जिला बारिश से तरबतर नजर आ रहा है. भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 03 अगस्त तक जिले में 100 मिमी. से ज्यादा वर्षा हो चुकी है. वहीं मौसम विज्ञान इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव से मिली जानकारी के अनुसार 03 और 04 अस्त को जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं.   भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया कि बीते वर्ष 03 अगस्त तक 561. 07 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. जबकि इस वर्ष अब तक 644. 4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 30. 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

24 घंटे में जिले में तहसीलवार हुई बारिश के आंकड़

बीते 24 घंटे में बालाघाट में 28. 8 मिमी, वारासिवनी में 35. 1 मिमी, बैहर में 56. 4 मिमी, लांजी में 20. 5 मिमी, कटंगी में 6. 6 मिमी, किरनापुर में 28. 0 मिमी, खैरलांजी में 2. 3 मिमी, लालबर्रा में 52. 0 मिमी, परसवाड़ा में 38. 4 मिमी और तिरोड़ी में 23. 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.  

जिले में 644. 4 मिमी वर्षा दर्ज

जिले की 11 तहसीलो में 01 जून से 3 अगस्त तक 644. 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. जिसमें तहसीलवार आंकड़े में बालाघाट में 737. 6 मिमी, वारासिवनी में 777. 7 मिमी, बैहर में 783. 6 मिमी, लांजी में 598. 5 मिमी, कटंगी में 558. 7 मिमी, किरनापुर में 495. 8 मिमी, खैरलांजी में 288. 0 मिमी, लालबर्रा में 716. 5 मिमी, बिरसा में 621. 4 मिमी, परसवाड़ा में 860. 6 मिमी और तिरोड़ी में 651. 0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.  

जिले में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से जिला कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञानं केंद्र बालाघाट को मिले पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 03 और 04 अगस्त अवधी में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.  


Web Title : INCESSANT RAIN IN THE DISTRICT, 30.3 MM RAINFALL IN 24 HOURS, NORMAL LIFE AFFECTED