सरपंच गीता अनिल बिसेन ने अपनी तनखा से शासकीय प्राथमिक स्कूल की बदली तस्वीर, निजी स्कूल की तरह कक्षाओ में की विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था

बालाघाट. शासकीय स्कूल को निजी स्कूल की तरह लुक देकर, बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन की सोच, जमीनी स्तर पर साकार हो गई. जिसकी शुरूआत शासकीय प्राथमिक स्कूल से की गई. निजी स्कूलों की तरह शासकीय प्राथमिक स्कूल में सुविधाए, स्वयं की तनखा से बनाकर, सरपंच ने शनिवार को यह स्कूल बच्चांे को समर्पित कर दिया.  भरवेली पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल की नई कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम 03 अगस्त मुख्य अतिथि भरवेली थाना प्रभारी कमलेश कुमार यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच गीता अनिल बिसेन और विशेष अतिथि बीआरसी महेन्द्र कुमार शरणागत की उपस्थिति में किया गया. शाला में सरपंच गीता अनिल बिसेन ने सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया.

दरअसल, पंचायत में जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता था, वहां की व्यवस्था और माहौल से अभिभावकों का स्कूल के प्रति मोहभंग होने लगा था और वह अपने बच्चों को निजी स्कूल में भेजने लगे थे, लेकिन पंचायत के गरीब परिवार के बच्चे किसी तरह स्कूल में अध्यापन कर रहे थे. इस व्यवस्था और माहौल से, और बच्चे स्कूलों से दूर ना हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन ने प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित कराया, लेकिन बच्चे शासकीय स्कूल की ओर लौटे, इसका आकर्षण कैसे पैदा हो, इसी विचार के उधेड़बुन में लगी, सरपंच ने एक नवाचार किया. बिना किसी शासकीय मदद से शासकीय स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह व्यवस्थित बनाने में जुट गई. उन्होंने पूर्व स्थान से स्कूल को माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित करवाकर, यहां एक भवन को प्राथमिक स्कूल भवन बनाया और वहां की दीवारें और फर्श को चमकाकर, उसे निजी स्कूल की तरह लुक दिया. यही नहीं बल्कि स्कूल के बच्चो की बैठक व्यवस्था को भी निजी स्कूलों की तरह बनाकर, बता दिया कि यदि किसी काम को निस्वार्थ भाव से जुनुन के साथ करा जाए तो उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता.  पंचायत के शासकीय स्कूल को निजी स्कूल की तरह सुविधाएं, दिलाने के संकल्प को लेकर काम कर रही पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन नेे प्रथम चरण में प्राथमिकी स्कूल से इसकी शुरूआत की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पंचायत क्षेत्र में शिक्षा और स्कूल को बेहतर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे.


Web Title : SARPANCH GEETA ANIL BISEN CHANGED THE PICTURE OF A GOVERNMENT PRIMARY SCHOOL WITH HER SALARY, ARRANGED FOR THE SEATING OF STUDENTS IN CLASSROOMS LIKE A PRIVATE SCHOOL