गौरव उईके बने विधार्थी परिषद् के लालबर्रा नगर मंत्री

बालाघाट. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नवगठन जारी है, इसी कड़ी में जिले के लालबर्रा में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. लालबर्रा में कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल और प्रांत सहमंत्री एवं जिला विस्तारक सुव्रत बाझल उपस्थित थे. जिनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से गौरव उईके को नगर मंत्री पद का दायित्व सौंपे जाने की घोषणा की गई. गौरव, दूसरी बार नगर मंत्री के दायित्व का निर्वहन करेंगे. इसके साथ ही सह मंत्री का राजेंद्र लांजेवार, सुमित वैष्णव, स्वाति दमाहे, तन्मय मात्रे, उपाध्यक्ष कार्तिक बनवाले को दायित्व सौंपा गयाव. त्रे ने भी दायित्व गृहण किया, उपाध्यक्ष के रूप में कार्तिक बनवाले को दायित्व 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लालबर्रा नगर मंत्री बनाए गए गौरव उईके ने, विद्यार्थी परिषद के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद सही मायने में एक व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है जहां विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है. जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में एसएफडी, एसएफएस, राष्ट्रीय कला मंच सहित विद्यार्थी परिषद के सभी आयाम, गतिविधि के प्रमुख दायित्वान कार्यकर्ताओं की भी घोषणा की गई है. इस दौरान कार्यककर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दायित्व बोध विषय पर उद्बोधन दिया.


Web Title : GAURAV UIKE APPOINTED AS LALBARRA MUNICIPAL MINISTER