जीतु पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में होगा नई उर्जा का संचार-विधायक विवेक पटेल

बालाघाट. मध्यप्रदेश में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर पूर्व विधायक युवा जीतु पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. जीतु पटवारी का शपथ ग्रहण समारोह आज मंगलवार 19 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित किया गया है. जहां वह पदभार ग्रहण करेगे.  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक और युवा जीतु पटवारी को बनाए जाने पर वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस आलाकमान का सराहनीय और प्रशंसनीय प्रयास है. निश्चित ही पूर्व विधायक जीतु पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार होगा.  

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि इससे पहले जब जीतु पटवारी, जब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, जब युवा कांग्रेस में जान आ गई थी. जिनके अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने से निश्चित ही कांग्रेस में नई उर्जा का संचार होगा और कांग्रेस और मजबूत होगी. कांग्रेस से युवा जुड़ेंगे और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी रखेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष के दौरान वे वारासिवनी आए थे और उन्हंे प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वारासिवनी और जिले में आमंत्रित किया जाएगा.  नवनिर्वाचित विवेक विक्की पटेल ने कहा कि विधानसभा में शपथ के बाद मंगलवार को वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी जी के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर वापस वारासिवनी लौटेंगे तो सबसे पहले वह अधिकारियों की बैठक लेकर हमारी प्राथमिकता में शामिल शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र माफियराज और दबाव की राजनीति से मुक्त हो गया है, जो रेत को लेकर दिक्कत आ रही है, उसको लेकर हम जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर इसके निराकरण की दिशा में प्रयास करेंगे.


Web Title : JITU PATWARIS APPOINTMENT AS STATE PRESIDENT WILL INFUSE NEW ENERGY IN CONGRESS: MLA VIVEK PATEL