5 लाख 13 हजार 417 क्विंटल धान की खरीदी, बैंक सीईओ पटले ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

बालाघाट. समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन के लिये जिले में 185 खरीदी केंद्र बनाए गए है. कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सभी उपार्जन केंद्रो पर किसानों तथा खरीदी संबंधी सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्‍िचत करने पर जोर दिया जा रहा है. सोमवार को बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा भरवेली और अमेड़ा के खरीदी केंद्रो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान श्री पटले ने बारदानो के वितरण के अलावा विभिन्‍न पंजियों के संधारण की जानकारी ली गई. वहीं इन्होने किसानों की कुल पंजीयन की तुलना में गत वर्ष में हुए पंजीयन, ऋण प्रविष्ठि और वसूली की स्थिति को लेकर जानकारी सबंधित संस्था प्रबंधक और डाटा आपरेटर से ली. इसके अलावा क्षेत्र के बड़े किसानों की सूची अनुसार मौके में जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि धान खरीदी केंद्र अमेडा में धान का उठाव नही होने की जानकारी के बाद तत्काल मौके से डीएमओ बालाघाट से दूरभाष पर चर्चा कर उठाव के लिए कहा गया. श्री पटले ने बताया कि अमेडा धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा धान खरीदी की निगरानी के चलते गया है. श्री पटले ने बताया कि 18 दिसंबर तक 40 हजार 238 किसानों ने अपनी स्लॉट बुक कराया है. जिसमे से 11323 किसानों ने अपनी उपज की धान केंद्रों में दी है. जिनसे 5 लाख 13 हजार 417 क्विंटल धान की खरीदी की गई है.


Web Title : 5 LAKH 13 THOUSAND 417 QUINTALS OF PADDY PURCHASED, BANK CEO PATLE INSPECTS PADDY PROCUREMENT CENTERS