कालीपाठ से निकाली गई कलश विसर्जन शोभायात्रा

बालाघाट. चैत्र नवरात्र पर मातारानी की आराधना पूरे नौ दिन की गई. 22 मार्च से प्रारंभ चैत्र नवरात्र का 30 मार्च को दुर्गानवमी पर समापन हो गया. चैत्र नवरात्र पर देवी मंदिरो में भक्तों द्वारा रखे गये मनोकामना कलश का विसर्जन किया गया. नगर के कालीपाठ मंदिर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर, हनुमान चौक दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर सांई मंदिर रोड सहित देवीमंदिरो में मनोकामना कलश का भक्ति-भाव से विसर्जन कुंड और सरोवरो में किया गया. नगर के प्रसिद्ध देवीस्थल मां कालीपाठ मंदिर में चैत्र नवरात्र पर भक्तों द्वारा प्रज्जलवित किये गये मनोकामना कलश का विसर्जन धूमधाम से शंकरघाट में किया गया.  मां कालीपाठ मंदिर से प्रारंभ हुई कलश विसर्जन शोभायात्रा में महिलायें सिर पर ज्योति कलश धारण किये हुए थी. देवीगीतो और मां के जयकारें के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा शंकरघाट पहुंची, जहां मां के मनोकामना कलश का विधि विधान से पवित्र जल में विसर्जन किया गया.


Web Title : KALASH VISARJAN PROCESSION TAKEN OUT FROM KALIPATH