कोविड-19 कोरोना काल में कान्हा टाईगर रिजर्व ने दिया 100 युवकों को रोजगार

बालाघाट. वर्ष 2013 से अब तक कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला प्रबंधन पार्क के अंतर्गत आने वाले गांवों और ईको विकास समितियों के 1000 बेरोजगार युवक, युवतियों को विभिन्न प्रकार के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हॉटल प्रबंधन, भारी वाहन एवं जे. सी. बी. चालक, ब्यूटी टेक्निशियन, सिलाई, कढाई, इलेक्ट्रिशियन, सिविल एवं वेल्डर आदि का प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा है. इसी तारतम्य में कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला क्षेत्रसंचालक एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में  कमल किशोर चन्द्रवंशी, राज्य समन्वयक (एलएंडटी) से समन्वय स्थापित कर बफर क्षेत्र के समस्त 06 परिक्षेत्रों में रोजगार मार्गदर्शन शिविर लगाकर वर्ष 2021 में 100 बेरोजगार युवकों का चयन लार्सन एण्ड टूर्बो (एलएंडटी) के सौजन्य से सिविल, वेल्डर, इलेक्ट्रेशियन, विधाओं में प्रशिक्षण उपरांत रोजगार दिलाया जा चुका है. जिससे उन्हें प्रति माह रूपये 18000 हजार पारिश्रमिक प्राप्त हो रही है. इसी कड़ी में 20 जुलाई को परिक्षेत्र मोतीनाला, समनापुर, एवं सिझौरा बफर जोन के अंतर्गत आने वाली ईको विकास समितियों के विभिन्न गांवो से (मोतीनाला-16, समनापुर-14 एवं सिझौरा-10)  कुल 40 कम पढे़ लिखे एवं बेरोजगार युवको को विश्व स्तर का प्रशिक्षण के उद्देश्य से लार्सन एण्ड टूर्बो (एलएंडटी) गांव पोलेपल्ली मण्डल जडवचेरसा जिला-मेहबूबनगर (तेलगांना) प्रशिक्षण (3 माह) के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला क्षेत्रसंचालक एस. के. सिंह, बफरजोन उपसंचालक एन. एस. यादव, उप वनसंरक्षक रजनीश सिंह, हालौन सहायक संचालक एस. एस. सिंदराम, सिझौरा सहायक संचालक सुनील कुमार सिन्हा की उपस्थिति में युवको को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हरी झण्डी दिखाकर विदाई दी गई.   इस समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ अखिलेश चौरसिया परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला, श्रीमति सीता जमरा परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर, गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा बफर एवं गणेश उईके परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी बफर जोन तथा क्रांती झारिया परिक्षेत्र अधिकारी मुक्की के कुशल निर्देशन में अधीनस्थ स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.


Web Title : KANHA TIGER RESERVE EMPLOYS 100 YOUTHS DURING COVID 19 CORONA PERIOD