कोटेश्वर के भोले बाबा का जलाभिषेक करने लालबर्रा के 6 गांवो से निकली कांवड़ यात्रा

बालाघाट. सनातन धर्म मंे पूजन का विशेष महत्व है, सावन मास में शिवपूजन फलदायक माना जाता है, जिसके चलते सावन मास में शिवभक्त, विभिन्न प्रयोजनों से अपने आराध्य भगवान शिव की उपासना और आराधना करते है. खासकर सावन मास में कांवड़िये, भगवान शिव का जलाभिषेक करने पैदल यात्रा कर शिवधाम पहुंचते है और भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है. इसी कड़ी में लालबर्रा क्षेत्र के बेहरई, कनकी, चंद्रपुरी, छत्तेरा सहित 6 ग्रामो की कांवड़ यात्रा 27 अगस्त को शिव जयघोष के साथ निकाली गई.  

यात्रा में शामिल युवा हेेमेन्द्र कटरे ने बताया कि पहले अलग-अलग ग्रामो से अलग-अलग यात्रा निकालती थी किन्तु विगत 9 सालो से 6 ग्रामो की संयुक्त कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. जो 28 जुलाई सोमवार को लांजी भगवान कोटेश्वर शिवधाम पहुंचेगी. जहां भगवान कोटेश्वर का जलाभिषेक कर शिवभक्त क्षेत्र एवं गांवो की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भगवान कोटेश्वर से करंेगे.   लालबर्रा के ग्रामो से निकली कांवड़ यात्रा में ग्राम के युवा, युवती, बच्चे, महिलायें और पुरूष कांधो पर कांवड़ लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए मुख्यालय से लिंगा होते हुए कोटेश्वर धाम के लिए रवाना हुए.


Web Title : KANWAR YATRA BEGINS FROM 6 VILLAGES OF LALBARRA TO OFFER WATER TO BHOLE BABA OF KOTESHWAR