कटंगी पुलिस ने विद्यार्थियों को नशामुक्ति का पाठ,नशे पर अंकुश लगाने के लिए युवा करें सहयोग-एएसआई धुर्वे

कटंगी. गुरूवार 07 अक्टूबर को कटंगी पुलिस ने शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में नशामुक्ति अभियान पर विद्यार्थियों से संवाद किया. थाना प्रभारी इंदलसिंह रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धनसिंह धुर्वे ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में नशे को रोकने के लिए युवाओं का सहयोग जरूरी है. जिसके चलते थाना क्षेत्र के हर विद्यालय में वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर नशा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस की ओर से स्कूल के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गय. आरक्षक कृष्णकुमार बघेल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है. नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है. उपनिरीक्षक धनसिंह धुर्वे ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते नशा मुक्त एवं अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी. नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है. इस दौरान संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस. पी. डहरवाल, वरिष्ट संजय वर्मा, पुलिस आरक्षक कृष्णकुमार बघेल, राकेश कुल्हाड़े, किरण वर्मा, पुनित बघेल मौजूद थे.


Web Title : KATANGI POLICE TEACH STUDENTS DE ADDICTION LESSONS, YOUTH TO HELP CURB DRUGS ASI DHURVE