पशुधन की सेवा-अन्नया ने गौशाला में मनाया जन्मदिन

कटंगी. शहर के वारासिवनी रोड वार्ड क्रमांक 11 निवासी श्रीमती आशा मुकेश चौकसे ने अपनी 9 वर्षीय बेटी अन्नया के जन्मदिन पर पशुधन की सेवा अनोखी की शुरूआत है. उन्होंने अपनी बेटी के साथ नवमें जन्मदिन के मौके पर कटेधरा स्थित कामधेनु गौशाला में जाकर पशुओं की सेवा कर उनके भोजन की व्यवस्था की. इस दौरान सहायक पशु चिकित्सक डॉ. श्रीमती ब्यूटी अमुले, डॉ. जितेन्द्र राहंगडाले, धनेन्द्र सोनी, नितिन त्रिवेद्वी, विहिप सत्संग प्रमुख समीर बघेल, नेहरू युवा केन्द्र से राजीव सोनवाने, अभाविप नगर मंत्री टिंकल बाघमारे, भाजुयुमो पदाधिकारी अवलेश पारधी, मुख्य रुप में मौजूद रहे.

गौशाला में बेटी का जन्मदिन मनाने वाले भाजपा महामंत्री मुकेश चौकसे कहते है कि उन्हांेने प्रकृति और गौवंश के प्रति नई पीड़ी को जोड़ने के मकसद से बच्ची का जन्मदिन गौ-शाला में मनाने का निर्णय लिया ताकि बिटिया भविष्य में भी गौ-सेवा के महत्व को समझें. उन्होनें आम जनमानस से भी अपील की है कि वह भी इसी तरह अपने बच्चों के जन्मदिन गौशाला में जाकर मना सकते है इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे होगें. आप बच्चों को अपने सनातन संस्कृति से जोड़ सकते है. इसके साथ ही गौशाला में गौ माता की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होगा है. मुकेश चौकसे ने समस्त क्षेत्रवासियों ने अपील की है कि इस गौ-शाला के उत्थान एवं गौ-सेवा के लिए तन-मन-धन से सहयोग करें.


Web Title : LIVESTOCK SERVICE ANANYA CELEBRATES BIRTHDAY IN GAUSHALA