आयुष मंत्री कावरे ने सुखराम बिसन का कराया गृह प्रवेश

बालाघाट. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने 7 अक्टूबर को ग्राम धनुसवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुखराम बिसन को उसका आवास बनकर तैयार हो जाने पर उसे गृह प्रवेश कराया. उन्होंने सुखराम को नये घर में प्रवेश करने के लिए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रमोद बोरकर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे.

सुखराम बिसन का 01 लाख 30 हजार रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना में नया घर बनकर तैयार हुआ है. सुखराम अपना नया घर बन जाने से बहुत खुश है. उसका परिवार पहले कवेलू की छप्पर वाले मकान में रहता था और उसका मकान जर्जर हो गया था. जर्जर मकान में रहने के कारण उसे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सीमेंट कांक्रीट की पक्की छत का नया मकान बन जाने से उसकी बहुत सी परेशानियां खत्म हो गयी है. अब उसे बारिश होने पर छत के टपकने की चिंता नहीं रहेगी. आयुष मंत्री कावरे ने सुखराम को गृह प्रवेश कराने के साथ ही उसके पूरे घर का मुआयना किया और उसे सलाह दी कि अपने नये मकान को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखे.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE ENTERS SUKHRAM BISANS HOUSE