शहर में पिस्टल लेकर घूम रहा था जिला बदर का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट. पिस्टल लेकर घूम रहे जिला बदर के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास के पुलिस ने सिल्वर कलर की देशी पिस्टल बरामद की है. हालांकि, आरोपी के पास देशी पिस्टल कहां से पहुंची और किस आशय से वह देशी पिस्टल लेकर घूम रहा था? यह नहीं बताया है, देशी पिस्टल लेकर गायखुरी से पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी रिजवान उर्फ कंघी पिता इरफान खान को जिला मजिस्ट्रेट के 24 अगस्त 2023 के आदेश से समीपवर्ती जिले सिवनी, मंडला, डिंडौरी में एक वर्ष की कालावधि में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया गया था.  हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जब जिला बदर के आरोपी, आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले में मिले है. इससे पूर्व भी कई जिला बदर के आरोपी को जिले की सीमा क्षेत्र में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा है.  

नगरीय क्षेत्र के गौस नगर निवासी जिला बदर इरफान खान के देशी पिस्टल लेकर गंभीर अपराध घटित करने के आशय से घूमने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर इरफान को गायखुरी के शिव मंदिर के पास से पिस्टल सहित पकड़ा है. जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने, आर्म्स एक्ट और रासुका की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है. जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : ACCUSED OF BADAR DISTRICT ROAMING WITH PISTOL IN CITY, ARRESTED BY POLICE