आज मनाई जाएगी तथागत गौतम बुद्ध की 2568 वीं जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  इस वर्ष भी बौद्ध अनुयायियों द्वारा जिले भर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2568 वी जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. नगर में बुद्ध जयंती पर समता भवन भगवान गौतम बुद्ध की विशेष पूजा वंदना की जाएगी. जिसके उपरांत सुबह 9 बजे आंबेडकर चौक में डॉ. बाबा साहब की पूजा वंदना और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. जिसके बाद दोपहर 1 बजे से पंचशील बौद्ध विहार समता भवन बूढ़ी में भिक्खु संघ द्वारा धम्मदेशना दी जाएगी. शाम 6 बजे आंबेडकर चौक से कैंडल रैली निकाली जाएगी. जिसमें झांकियां भी होगी. समता भवन बूढ़ी में रैली का समापन किया जाएगा. जहां मंचीय कार्यक्रम होंगे. तथागत गौतम बुद्ध की जयंती के पूर्व दिवस पर समता भवन से कटिंगटोला तक चारिका रैली निकाली गई.  


Web Title : TATHAGATA GAUTAMA BUDDHAS 2568TH BIRTH ANNIVERSARY TO BE CELEBRATED TODAY