पशुधन प्रेम: पशुधन की मृत्यु पर पशुमालिक ने करवाया गंगापूजन और तेरहवीं भोज

कटंगी. तहसील के ग्राम सीताखोह में एक पशुमालिक ने पशुप्रेम की अनोखी मिशाल देखने को मिली. 9 जनवरी को पशुपालक सीताखोह निवासी हुकुमचंद हरिनखेड़े के पशुधन नंदी की मौत हो गई थी. जिसके चलते उन्होनें गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया था. वहीं आज 13 दिन बाद 21 जनवरी शुक्रवार को घर पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गंगापूजन कर तेरहवीं का कार्यक्रम का आयोजन करवाया. जिसमें पूरा गांव शामिल रहा.

गौरतलब हो कि हुकुमचंद ने 30 सालों तक पशुधन का पालन-पोषण किया था. जिसके चलते उन्हें पशुधन से काफी लगाव था. यहीं वजह रही की पशुधन नंदी की मृत्यु होने पर उन्होनें पशुधन का एक इंसान की तरह अंतिम संस्कार किया और आज परपंरानुसार गंगापूजन और तेरहवीं का आयोजन करवाया.


Web Title : LIVESTOCK LOVE: ANIMAL OWNER PERFORMS GANGA PUJAN AND 13TH MEAL ON DEATH OF LIVESTOCK