भगवान महावीर जन्मोत्सव पर आज निकलेगी शोभायात्रा, पूर्व दिवस पर निकली अहिंसा मोटर सायकिल रैली

बालाघाट. विश्व वंदनीय भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याण महोत्सव पर आज 21 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा निकाली जाएगी.   गौरतलब हो कि विश्व वंदनीय शासन नायक अहिंसा के अग्रदूत तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का इस वर्ष 2623 जन्मोत्सव के निमित्त विविध कार्यक्रमो का आयोजन भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए गए. भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत 09 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का योग शिविर, स्कूल बैग वितरण, अनाथ बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता, पौधारोपण, गुरू भक्ति गरबा नाईट, नृत्य नाटिका प्रतियोगिता, आदिवासी आश्रम शाला के बच्चों को स्टेशनरी का वितरण, गमछा और टोपी का वितरण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भगवान महावीर के संदेशों को प्रदर्शित करते स्लोगन प्रतियोगिता, अहिंसा  सायकिल रैली, पशुओं को चारा, गुड़ एवं दवाई, छात्रावास में फल, दवाई एवं भोजन तथा शाम म्यूजिकल हाउजी कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं भगवान महावीर जन्मोत्सव के पूर्व दिवस 20 अप्रैल को दोपहर 3. 30 बजे हॉटल गुलमोहर इन से जिले के सकल जैन समाज को आमंत्रित करने तथा भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के भाव से गुलमोहर फाउंडेशन एवं डॉ. चंद्रशेखर चतुरमोहता के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई. वहीं रात्रि में राष्ट्रसंत आचार्य गुरूवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन यात्रा पर आधारित नाटक की प्रस्तुति सकल जैन समाज द्वारा दी गई. जिसे लिखा और निर्देशित किया है अशोक सागर मिश्र ने.  

जबकि आज 21 अप्रैल को पार्श्वनाथ भवन से भगवान महावीर के 2623 वे जन्म कल्याण महोत्सव पर प्रातः 09 बजे पार्श्वनाथ भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर दादाबाड़ी पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. वहीं शाम 06 बजे से कृषि उपज मंडी के सामने ईतवारी गंज में भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें रायपुर के भजन गायक अंकिल लोढ़ा, भजनों की प्रस्तुति देंगे.   


Web Title : MAHAVIR JAYANTI : PROCESSION TO BE HELD TODAY