निजी बस की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

बालाघाट. कटंगी तहसील कार्यालय के सामने तुमसर रोड से कटंगी आ रही एक निजी न्यू दुर्गा ट्रेव्हलर्स की बस क्रमांक सीजी 04 ई 3888 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकिल से आगरवाड़ा की ओर जा रहे 50 वर्षीय अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन सहित बस की चपेट में आये अधेड़ को वाहन चालक घसीटते हुए दूर तक ले गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल आगरवाड़ा निवासी येविक पिता रामचंद्र बोरकर की मौत हो गई. घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई. हालांकि जानकारी के बाद तत्काल ही पुलिस घटनास्थल पहंुच गई. जहां येविक बोरकर का शव बरामद कर पुलिस ने उसे पीएम के लिए कटंगी अस्पताल भिजवाया.  घटना 22 सितंबर, दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि येविक बोरकर, अपने परिचित को मोटर सायकिल से दुर्गा मंदिर के पास छोड़ने आये थे और यहां से वे वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान ही वह हादसे का शिकार हो गये.  


Web Title : MAN DIES AFTER BEING HIT BY PRIVATE BUS