मौसम हरिनखेड़े ने महिलाओं को दिखाई द केरेला स्टोरी

बालाघाट. 8 जून गुरुवार को भाजपा महामंत्री मौसम हरिनखेरे के नेतृत्व में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की छात्रा, भाजपा महिला मोर्चा, सामाजिक मातृशक्तियों, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के साथ नगर के प्रतिष्ठित सिनेमाघर में जा कर द केरेला स्टोरी फिल्म देखी. जिसमे मातृशक्तियों में लव जिहाद के प्रति सजगता लाते हुए भारतीय संस्कृति को उजागर किया है. इस मूवी में कॉलेज की छात्राओं को लव जिहाद के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. इस अवसर पर मौसम हरिनखेरे ने कहा कि छात्राओं को लव जिहाद से बचना चाहिए. माता-पिता के संरक्षण में रहते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर मातृशक्ति को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने अपील की सभी आने वाली युवा पीढ़ी स्वयं को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रखे. अच्छे निर्णय लेने में योग्य रहकर आध्यात्मिकता के मार्ग पर अग्रसर हो.


Web Title : MAUSAM HARINKHEDE SHOWS THE KERELA STORY TO WOMEN