दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र तैयार करने सप्ताह में दो दिन होगी मेडिकल बोर्ड की बैठक,विकासखंड एवं नगरीय निकायों के लिए तिथियां निर्धारित

बालाघाट. जिले के दिव्यांगजनों को शासन की समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से प्रत्येक शुक्रवार को जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड की बैठक का आयोजन किया जाता रहा है. कलेक्टर दीपक आर्य ने दिव्यांगजनों की आवश्यकता को देखते हुए जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये है. इसके साथ ही उन्होंने विकासखंड एवं नगरीय निकायों के लिए मेडिकल बोर्ड की तिथियां निर्धारित कर दी है.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने प्रमाण पत्र तैयार करने जनपद पंचायत बालाघाट एवं नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट के दिव्यांगजन 11 एवं 16 जून को जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हो सकते है. इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र लालबर्रा के दिव्यांगजन 18 एवं 23 जून को, जनपद पंचायत वारासिवनी एवं नगर पालिका क्षेत्र वारासिवनी के दिव्यांगजन 25 एवं 30 जून को, जनपद पंचायत परसवाड़ा के दिव्यांगजन 02 एवं 07 जुलाई को, जनपद पंचायत बैहर एवं नगर पंचायत क्षेत्र बैहर के दिव्यांग जन 09 एवं 14 जुलाई को, जनपद पंचायत बिरसा एवं नगर पालिका मलाजखंड के दिव्यांगजन 16 एवं 23 जुलाई को जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हो सकते है.

जनपद पंचायत खैरलांजी के दिव्यांगजन 28 एवं 30 जुलाई को, जनपद पंचायत कटंगी एवं नगर पंचायत क्षेत्र कटंगी के दिव्यांग जन 04 एवं 06 अगस्त को, जनपद पंचायत किरनापुर के दिव्यांगजन 11 एवं 13 अगस्त को, जनपद पंचायत लांजी एवं नगर पंचायत क्षेत्र लांजी के दिव्यांग जन 18 एवं 20 अगस्त को जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हो सकते है.

दिव्यांगजनों को अपने विकासखंड एवं नगरीय निकाय के लिए निर्धारित दिनांक को जिला निःशक्त एवं पुनर्वास केन्द्र बालाघाट में मेडिकल बोर्ड के सामने मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित हो सकते है. दिव्यांगजनों को अपने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साईज के फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा. तभी उनका मेडिकल बोर्ड के समक्ष परीक्षण किया जायेगा.


Web Title : MEDICAL BOARD TO MEET TWO DAYS A WEEK TO PREPARE CERTIFICATES FOR DIVYANGJANS, FIXED DATES FOR DEVELOPMENT BLOCK AND MUNICIPAL BODIES