हल्दी कुमकुम के साथ पर्यावरण और नारी सुरक्षा का संदेश

बालाघाट. जिले में नारी सुरक्षा को ध्येय बनाकर कार्य कर रही सामाजिक महिला जयश्री सोनवाने ने गत दिवस निज-निवास पर आयोजित हल्दी कुमकुम के माध्यम से ना केवल पर्यावरण अपितु नारी सुरक्षा का भी संदेश दिया.   हिन्दु परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के बाद से सुहागन महिलायें सुहाग के लिए घरो में हल्दी कुमकुम का आयोजन करती हैं, इसी कड़ी में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर नारी सुरक्षा में जुटी जयश्री सोनवाने द्वारा निज-निवास पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के साथ ही महिलाओं को पर्यावरण का संदेश देने एक-एक पौधा भंेट किया गया. वही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को उपहार भेंट किये.  

गौरतलब हो कि महिला जयश्री सोनवाने स्वयं कराते मंे ब्लैक बेल्ट है. उन्हें उस समय और पहचान मिली, जब वह नारी सुरक्षा को लेकर और बतौर कराते बेल्ट होने पर बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देना शुरू किया. वहीं वह लगातार नारी सुरक्षा को लेकर कार्य करती आ रही है.  गत दिवस आयोजित कार्यक्रम मंे उन्होंनें वृद्धजनों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया. उनका मानना है कि उनका ध्येय ही नारी सुरक्षा को लेकर है और भविष्य में वह इसी ध्येय को लेकर कार्य करेगी.  

इस दौरान वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी, बाल विकास विभाग की सभापति श्रीमती सरिता सोनेकर, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मीना राहंगडाले, महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती सुनीता सेवईवार, भाजपा नेत्री श्रीमती कृष्णा सिंग, कलार समाज महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती ममता पीपलेवार, सर्ववर्गीय कलार समाज अध्यक्ष श्रीमती वंदना पिपलेवार, प्रगतिशील कलार समाज वारासिवनी की महिला अध्यक्ष श्रीमती श्रीति पालेवार, सीएम राईज स्कूल शिक्षिका हर्षिता शिवहरे, निःशुल्क कराते क्लास के प्रशिक्षु बालिकाएं सहित महिलायें उपस्थित थी.  


Web Title : MESSAGE OF ENVIRONMENT AND WOMENS SAFETY WITH TURMERIC KUMKUM