लगाले दम-भागेगा गम, मोटिवेशनल स्पीकर सुशील तिवारी का यूट्यूब पर महाशिवरात्रि पर मोटिवेशन भजन लांच

बालाघाट. पत्रकारिता के पेशे से जुड़े रहे मोटिवेशनल स्पीकर सुशील तिवारी, एक अच्छे गायक भी है, महाशिवरात्रि पर्व पर उनका लगाले दम, भागेगा गम भजन आया है, जो 16 फरवरी को यूट्यूब पर लांच हो गया है.  बकौल सुशील तिवारी का कहना है कि देवाधिदेव महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लगाले दम एक ‘अनोखा भजन’ हे  जो हर परिस्थिति में प्रत्येक मनुष्य को उसके अंदर समाहित दिव्य शक्ति के सदुपयोग के लिए प्रेरित करता है या मात्र एक भजन नहीं अपितु एक साहस का संचार करने वाला टॉनिक है. जो मनुष्य को आगे बढ़कर हर परिस्थिति का डटकर सामना कर विजय प्राप्त करने का संदेश देता है. इसलिए इसे भजन को शक्ति संचारक ‘अनोखा भजन’ कहा गया है.. . .  मोटिवेशनल स्पीकर सुशील तिवारी के लगाले दम, भजन में बालाघाट की शिवबारात, शंकरघाट स्थित शिवमंदिर, केदारनाथ मंदिर, अमरनाथ शिवलिंग और प्रभु महाकाल के अभिषेक को सिनेमेटोग्राफी के माध्यम से दर्शाया गया है. जो देखने और सुनने में नई उर्जा का संचार करता है.


Web Title : MOTIVATIONAL SPEAKER SUSHIL TIWARI LAUNCHES MOTIVATIONAL BHAJAN ON MAHASHIVRATRI ON YOUTUBE