एनएसयूआई ने किया सीएम का किया पुतला दहन,महाविद्यालय में सांकेतिक रुप से की तालाबंदी

कटंगी. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कटंगी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई ने सांकेतिक रुप से महाविद्यालय में तालाबंदी भी की और महाविद्यालय परिसर में ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया. इस दौरान पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुतला छिनने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रही.

विधानसभा कटंगी अध्यक्ष सागर कटौते के निर्देशन और महाविद्यालय अध्यक्ष रोहित नेवारे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. दरअसल यह प्रदर्शन मुख्य तौर पर विद्यार्थियों को स्कालरशीप नहीं मिलने की वजह से किया गया था. बता दें कि महाविद्यायल के करीब 22 सौ अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा एनएसयूआई ने महाविद्यालय पहुंच मार्ग का निर्माण कराने एवं महाविद्यालय का रंग-रोहन कराने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने सहित महाविद्यालय में वाई-फाई व्यवस्था को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है.

छात्र नेता अनमोल शर्मा ने प्राचार्य से कहा कि अभी आनलॉइन कक्षाओं का संचालन हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल वाईफाई की व्यवस्था की जाये ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हों. महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों का ड्रेस कोड लागु किया जाये तथा उनके आने-जाने का समय निर्धारित किया जाये. इसके अलावा महाविद्यालय में होने वाली राजनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाये. इस प्रदर्शन में कटंगी एनएसयूआई के पदाधिकारियों के अलावा तिरोड़ी महाविद्यालय से भी एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब हो कि एनएसयूआई ने चार दिन पहले महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही उक्त मांगों को पूरा करने की मांग रखी थी तथा मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आज एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान पूर्व जिला महासचिव छात्र नेता अनमोल शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष सलमान खान, जिला महासचिव विकाश सूर्यवंशी, सत्यम मेश्राम, विधानसभा उपाध्यक्ष संभव श्रीवास, महाविद्यालय उपाध्यक्ष विशाल भारती, आई टी सेल प्रभारी अंकित भालेकर, मयंक सेंदरे, लक्की देशमुख, आदित्य  दिक्षित, रोहित वासनिक, प्रीत कड़वे, हरीश, अमन, संदीप, रोहित राजपूत, साहिल राउत, अजय ठाकरे, रोहित ठाकरे, ललित, आकाश साहू, हर्षित, रूपेन्द्रे, जीतू साहू, आयुष नेवारे, तिरोड़ी से योगेश, मिथलेश, कैलाश, हरीश, स्वप्निल, मन, क्षितीज, साहिल, तौसीफ, यशु, तुषार, कुलदीप, विनिकेत, विकास शामिल थे.


Web Title : NSUI BURNS CMS EFFIGY, SYMBOLICALLY LOCKED IN COLLEGE