आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ली मंत्री पद की शपथ, प्रदेश और महाकौशल को मिली ताकत-अग्रवाल

बालाघाट. प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में शामिल महाकौशल से आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 26 अगस्त को भोपाल राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंचासीन थे. राजभवन में मंत्री मंडल विस्तार में शामिल गौरीशंकर बिसेन को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान काफी संख्या में बालाघाट से पहुंचे भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक मौजूद थे.

भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार में महाकौशल के बड़े नेता और हम सभी के मार्गदर्शक आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाये जाने से ना केवल पूरे प्रदेश बल्कि महाकौशल और बालाघाट जिले को इसका फायदा मिलेगा. प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बाद प्रदेश का दौरा करने में हमारे नेता गौरीशंकर बिसेन दूसरे ऐसे नेता है, जिन्होंने भाजपा और जनता की भलाई के लिए पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जिसका फायदा महाकौशल के छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट सहित पूरे प्रदेश को मिलेगा. वे ना केवल प्रदेश में तीसरी बार मंत्री बन रहे है अपितु पार्टी मंे अनेक महत्वपूर्ण पदो पर रहकर भी उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है. आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मंत्री बनने से प्रदेश और जिले के कार्यकर्ताओं में नवउर्जा का संचार हुआ है और पूरा प्रदेश सहित पूरे जिले का कार्यकर्ता, दुगुनी ताकत से चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जी-जान से जुटकर एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगा.  

एक संक्षिप्त राजनीतिक कैरियर

छात्र जीवन से सक्रिय आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, 7 बार के विधायक और दो बार के सांसद हैं. 1978-80 में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं भूमि विकास बैंक बालाघाट के संचालक तथा भाजपा उपाध्यक्ष रहे. पहले वे सन् 1985, 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2018 में बने और वर्तमान में विधायक एवं आयोग अध्यक्ष के पद का दायित्व में है.   इस दौरान उन्होने प्रदेश मंत्रीमंडल में 2008 में 13 वीं विधानसभा में वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सहकारिता मंत्री रहे. 2013 में 14 वीं विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद उन्हें किसान कल्याण तथा कृषि विभाग का मंत्री बनाया गया. वे विधानसभा की कई समितियो के सदस्य और सभापति भी रह चुके है. वे दो बार 1998 एवं 2004 में लोकसभा के सदस्य भी रहे. संसदीय कार्यकाल के दौरान भी लोकसभा की स्थायी समिति रक्षा, उर्जा, रेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सलाहकार समिति के सदस्य रहे. यही नहीं बल्कि 2000 में वह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी और मध्यप्रदेश भाजपा के तीन बार उपाध्यक्ष भी रहे.


Web Title : NCW CHAIRMAN GAURISHANKAR BISEN TAKES OATH AS MINISTER