शहर में नहीं व्यवस्थित बॉस्केटबॉल मैदान, कहां खेलें खिलाड़ी, पुलिस लाइन बास्केटबॉल ग्राउंड पर ठेकेदार ने निर्माण सामग्री फैलाकर मैदान को कर दिया गया क्षतिग्रस्त

बालाघाट. बालाघाट जिले की बास्केटबॉल खेल में न केवल प्रदेश अपितु सम्पूर्ण देश में विशिष्ट पहचान रही है. विगत 50 वर्षों में जिले के सौ से अधिक खिलाडियों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. जिला बास्केटबॉल संघ के मार्गदर्शन में बालाघाट जिले में राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में संघ को हमेशा जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होता रहा है.  

इसी के अंतर्गत नगर में बास्केटबॉल खिलाडियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मुकेश गुप्ता एवम प्रमोद फलणीकर तथा जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर के एवं जन सहयोग से सन 1994 में पुलिस लाइन स्थित एक सीमेंट कोर्ट तैयार किया गया जिसके लिये खेल एवम युवा कल्याण विभाग ने बाकायदा अनुबंध भी किया एवं निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया था. इसी तारतम्य में सन 2004 में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल), बालाघाट, बी पी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (नक्सल) सुखराज सिंह, पुलिस अधीक्षक जयदीप प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला ओलम्पिक संघ, जिला बास्केटबॉल संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं, दानदाताओं के सहयोग से इसी मैदान के समीप दो अन्य सीमेंट कोर्ट तैयार किये गये साथ ही रात्रि में खेलने हेतु विद्युत के खम्बे एवं लाईट्स की व्यवस्थाएं भी की गई. जिसका उदघाटन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल तथा मप्र शासन के तत्कालीन केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया. इन्हीं मैदानों पर दो प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा चुकी हैं. इन बास्केटबॉल मैदानों में नगर के युवा श्प्रतिभावान सैकड़ों खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते रहे हैं, लेकिन विगत दो वर्षों से कोविड 19 महामारी के प्रकोप की वजह से खेल गतिविधियां बंद हो गई थीं तथा इसी दौरान पुलिस लाइन स्थित मुख्य बास्केट बॉल ग्राउण्ड के समीप ऑफिसर मेस का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. जिसकी वजह से ठेकेदार द्वारा एक पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं मैदान पर ही निर्माण सामग्री फैला दी गई. वर्तमान में ऑफिसर मेस का कार्य लगभग समाप्त हो गया है किंतु ठेकेदार द्वारा वहां से अब तक भी निर्माण सामग्री हटाई नहीं है. जिसकी वजह से खिलाडियों का अभ्यास बाधित हो रहा है. इसी तरह कोर्ट नंबर 2 का साइज भी सड़क निर्माण की वजह से छोटा हो चुका है. जिसकी वजह से बालिकाओं का अभ्यास कार्य भी अवरुद्ध हो रहा है.

वर्तमान समय में बास्केटबॉल संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर यथा शीघ्र बास्केटबॉल परिसर से निर्माण सामग्री हटाने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करने के साथ ही मैदानों में हुई क्षति की मरम्मत के लिए कई प्रयास किये गये, ताकि आगामी समय में पुुुनः यहां एक बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके, परन्तु प्रशासन द्वारा ध्यान न दिये जाने के कारण बास्केटबॉल खिलाडियों को खेलने एवं खेल का अभ्यास करने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है.


Web Title : NO SYSTEMATIC BASKETBALL GROUND IN THE CITY, WHERE TO PLAY PLAYERS, CONTRACTOR AT POLICE LINE BASKETBALL GROUND DAMAGED THE GROUND BY SPREADING CONSTRUCTION MATERIAL