डीईओ की वेबीनार बैठक में अनुपस्थित 93 प्राचार्यों को नोटिस

बालाघाट. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बालाघाट में आज 17 नवंबर को ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जिला बालाघाट के प्राचार्य वेबीनार के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए. बैठक में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. लटारे, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मोहन बोपचे, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक आर. पी. श्रीवास्तव, जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिले के 164 प्राचार्य उपस्थित थे. जबकि शेष 93 प्राचार्य अनुपस्थित थे.

बैठक में डीजी लेप द्वारा पठन पाठन, शिक्षकों द्वारा बच्चों के फीडबैक एंट्री, विमर्श पोर्टल पर आपदा प्रबंधन की एंट्री, टीवी के माध्यम से अध्यापन करने वाले विद्यार्थी, रिवाइज टेस्ट की समीक्षा, शिक्षकों के प्रशिक्षण सीएम राइस एवं निष्ठा प्रशिक्षण, निःशुल्क पाठय पुस्तकों की विमर्श पोर्टल पर मांग एवं एंट्री, नामांकन के अनुसार पाठ्य पुस्तकों के वितरण की समीक्षा, फीडबैक फार्म भरने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों सहित अन्य बिन्दुओं पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लटारे द्वारा समीक्षा की गई और प्राचार्यो को दिशा निर्देश दिये. बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और उन्हें अपना स्पष्टीकरण कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर 5 दिवस के भीतर देने के निर्देश दिये गये हैं.


Web Title : NOTICE TO 93 PRINCIPALS ABSENT IN DEOS WEBINAR MEETING