अब नये भवन में होगा एसडीएम कार्यालय, पूजन के बाद कार्यालय में काम शुरू

बालाघाट. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) का कार्यालय 14 जुलाई  से नवीन भवन में लगना प्रारंभ हो गया है. नया एसडीएम कार्यालय भवन 01 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे जिला पंचायत के नवीन भवन के पास बना है और उसमें पुराने कार्यालय का सारा सामान स्थानांतरित कर दिया गया है. एसडीएम गोपाल कुमार सोनी ने 14 जुलाई को प्रातः पूजा अर्चना कर नवीन भवन में एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ किया. आमजन को एसडीएम कार्यालय से काम होने पर उन्हें अब कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे जिला पंचायत के नवीन भवन के पास बने एसडीएम कार्यालय में आना होगा.


Web Title : NOW SDM OFFICE WILL BE IN THE NEW BUILDING, WORK IN THE OFFICE WILL START AFTER WORSHIP