कलेक्टर के निर्देश के बाद बैगा बस्ति पहुंच रहे अधिकारी, कर रहे जानकारी एकत्रित, सर्रा बैगा बस्ती में आदिवासी बैगा को जाति प्रमाण पत्र देने सचिव कर रहा कार्यक्रम का इंतजार

बालाघाट. प्रधानमंत्री-जनमन न्याय योजना के तहत पिछले वर्ष नवंबर माह से बैगा बस्तियों में रहने वाले नागरिको के समग्र विकास का सिलसिला शुरू हुआ था. प्रशासन द्वारा 9 मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाली मूलभूत सुविधाओ के अलावा योजनाओं से लाभांवित करने के प्रयास मिशन मोड में है. इसमें बैगा नागरिको के दस्तावेज भी प्रमुखता से बनाने का कार्य किया जा रहा है.  

कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा बस्तियों में धरातल पर हुए कार्यो की जानकारी और निगरानी के लिए 260 अधिकारियों को 260 गांवो का निरीक्षण करने के आदेश दिए है. कलेक्टर के निर्देश के बाद अधिकारी,  बैगा बस्तियो में पहुंचकर, समुदाय के नागरिकों से रूबरू हो रहें है.  मत्स्य विभाग उपसंचालक श्रीमती पूजा रोडगे ने बताया कि बकोड़ा गांव में बैगा समुदाय के 4 परिवारों के 12 सदस्य निवास करते है, इन परिवारों को आवास योजना के साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार, समग्र आईडी, पेंशन, आहार अनुदान का लाभ मिला है. उन्होंने बकोड़ा के राममिलन मंडावी, अर्चना मंडावी, संतोष मरकाम, ढिम सिंह मरकाम से जानकारी ली. इस गांव में प्राथमिक शाला और आरोग्य केंद्र भी बना है. गांव तक सड़क भी है और सभी घरों में बिजली कनेक्शन होने के साथ ही पेयजल की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है.  डाइट प्राचार्य नरेन्द्र मलगाम भी बैगा बस्ती सर्रा पहुंचे. यहां उन्होंने कई नागरिको से चर्चा करते हुए उनकी आवश्यकताओं के बारे में जाना. बैगा महिला चंद्रवती मंडावी ने बताया कि घर बन गया है. सभी सुविधाएं मिल रही है, लेकिन जाति प्रमाण पत्र नही बन पाया है. सचिव ने जानकारी दी कि जाति प्रमाण पत्र बन गए है. सभी को एक साथ कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे. सर्रा में कुल 24 परिवार है. यहां सभी के आवास या तो बन गए है या स्वीकृत हो गए है.


Web Title : OFFICIALS REACHING BAIGA BASTI AFTER COLLECTORS INSTRUCTIONS, COLLECTING INFORMATION, SECRETARY WAITING FOR PROGRAM TO GIVE CASTE CERTIFICATE TO TRIBAL BAIGA IN SARRA BAIGA BASTI