खाना खाकर घर से लापता का शव पेड पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

लामता. रात में घर से खाना खाने के बाद टहलने निकले 40 वर्षीय व्यक्ति का शव 2 सितंबर को फांसी पर लटका मिला. जिसकी जानकारी के बाद लामता पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद लामता अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

मिली जानकारी अनुसार लामता बैहर मार्ग पर स्थित ग्राम सलंगटोला के समीप आम के पेड़ में रस्सी के फंदा पर लटका दौनी निवासी 40 वर्षीय रेवलाल पिता मंगल का शव 2 सितंबर की सुबह देखा गया.

जिसकी सूचना परिजनो द्वारा लामता पुलिस को दी गई. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर बरामद किया. मामले की पुलिस जांच कर रही है.  

मृतक की पत्नी सरसती बाई ने बताया कि पति राम में खाना खाकर गणेश पंडाल के तरफ गए थे, उसके बाद बाहर जा रहा हुॅं कहकर रात 11 बजे घर से निकले थे. सुबह गांव के एक व्यक्ति द्वारा घटना की जानकारी देने पर हम लोग घटना स्थल पहुंचे, तो देखा गया कि मेरे पति रेवलाल का शव आम के पेड़ में रस्सी के फंदे में झूल रहा था. जिसकी जानकारी लामता थाने में मेरे द्वारा दी गई.


Web Title : MISSING FROM HOME AFTER EATING FOOD, BODY FOUND HANGING ON TREE, POLICE LAUNCH PROBE