लापता का 5 दिन बाद मिला शव, पानी में बहने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. 27 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि घिसर्री नदी में झा़िड़यो में फंसा पड़ा है. जिसकी सूचना के बाद एसआई मनोज मांगरे, टीम के पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से झाड़ियो मंे फंसे शव को बाहर निकाला गया. जिसकी पहचान, धारापुरी निवासी राजेश पिता रमेश रोकड़े के रूप में परिजनों ने की. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया गया है.

एसआई मनोज मांगरे की मानें तो गत 23 अगस्त को राजेश रोकड़े, कोहकाडिबर जाने की बात कहकर निकला था. जिसे बाद से उसका कोई पता नहीं था. जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की है. हालांकि राजेश, नदी में कब और कहां गिरा, यह अभी पता नहीं चल सका है. वहीं अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि बीते दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर थे, इस दौरान संभवतः कोई तेज बहाव वाले पुलिया से पार करते तो राजेश नहीं बह गया था. यह भी बताया जाता है कि राजेश, शराब का आदि भी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जिसकी जांच के बाद ही राजेश के नदी के पानी में मिले शव की मौत की गुत्थी सुलझ पायेगी. पुलिस की मानें तो पानी में शव के ज्यादा समय तक रहने से वह खराब भी हो गई है.



Web Title : MISSING BODY FOUND AFTER 5 DAYS, SUSPECTED TO BE WASHED AWAY IN WATER, POLICE LAUNCH PROBE