अब रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरो ने की सेंधमारी, नगद और जेवरात मिलाकर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले में गत दिवस कटंगी में महिला शिक्षक के घर दिन दहाड़े लाखो रूपये की चोरी की वारदात के बाद बीती रात्रि अज्ञात आरोपियो ने रिटायर्ड शिक्षक ताराचंद बंसोड़ के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर, घर से 6 तोला सहित 70 हजार रूपये नगद चुरा ले गये है. रिटायर्ड शिक्षक के अनुसार लगभग 

तीन से साढ़े तीन लाख का सामान था, जो चोरी गया है. फिलहाल घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना के पुलिस अधिकारी श्री धुर्वे अपने हमराह स्टॉफ के साथ पहुंचे और घर की तस्दीक की.

पुलिस ने घटनास्थल का फिंगर पिं्रट एक्सपर्ट से जांच करवाई और बंसोड़ परिवार से जानकारी ली. रिटायर्ड शिक्षक ताराचंद बंसोड़ की मानें तो मकान के दो ब्लॉक में एक ब्लॉक में बेटा और एक ब्लॉक मंे हम पत्नी के साथ रहते है. रात लगभग 11 से 4 बजे के दरमियान लगभग दो से तीन लोगो ने बाउंड्रीवाल कूदकर घर के परिसर में प्रवेश किया और सामने झाली के दरवाजे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. जिसकी जानकारी सुबह उठने पर लगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही है, ताकि चोर पकड़ाया जा सके. बालाघाट जिले में लगातार बढ़ती चोरियो की घटना से सुर्खियो में आये वारासिवनी क्षेत्र के बाद चोर कटंगी और कोतवाली क्षेत्र में वारदात कर रहे है. जिससे लोगों में संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई हैं. सांप जाने के बाद लाठी पीटने की कहावत को चरितार्थ कर चोरी के मामले में पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. चूंकि कोतवाली क्षेत्र में ऐसे कई पुराने चोरी के मामले है, जो अब तक अनसुलझे है, यह एक और चोरी का मामला कहीं अनसुलझा ना रह जाये.


Web Title : NOW THIEVES BREAK INTO RETIRED TEACHERS HOUSE, STEAL LAKHS OF RUPEES INCLUDING CASH AND JEWELLERY, POLICE LAUNCH PROBE