शांति समिति की बैठक का आयोजन, सुरक्षित तरीके से शांती से त्योहारों को मनाए

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. जिसमे सभी धार्मिक अनुयायी, संस्थाओं के प्रमुख मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में आगामी समय में मनाये जाने वाले धार्मिक त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें विशेष कर गणेश विसर्जन, मिलादुन्नबी में होने वलो कार्यक्रमों में यातायात व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षा विषयों पर चर्चा की गई. नगरपालिका, पुलिस, विद्युत विभाग को गणेश विसर्जन के लिए घाटो पर समुचित व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन टैंक, क्रेन, जेसीबी विधुतव्यवस्था, गोताखोरों एवं पुलिस बल स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया. शंकरघाट में मंदिर के पास गणेश विसर्जन ना कराने पर सहमति बनी. ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन के जुलूस के जाने वाले मार्ग का एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक और टीआई को पूर्व में निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया.  

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी धर्म के अनुयायियों से कहा की बालाघाट बहुत ही शांति प्रिय जिला है. जिसमें सभी लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं. जो एक अच्छा उदाहरण है. आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मानते हैं. सुरक्षित तरीके से शांती से त्योहारों को मनाए. बैठक में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, रैना सुराना, महेश खजांची, श्रीमती फिरोजा खान, अनीश मेमन, युनुस खान, श्याम पंजवानी, कपूरचंद कोठारी, गुरुदयालसिंह भाटिया, यज्ञेश चावड़ा,  चंदर दमाहे सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एडीएसपी विजय डाबर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, एसडीएम गोपाल सोनीख्  विधुत विभाग एसई एम. ए. कुरैशी नगरपालिका आदि के अधिकारी उपस्थित थे.  


Web Title : ORGANIZE PEACE COMMITTEE MEETING, CELEBRATE FESTIVALS PEACEFULLY IN A SAFE MANNER