नागरिकों को मिले शुद्ध पेयजल-पानी की जांच पीएचई से कराए, नपाध्यक्ष ने ली जलप्रदाय शाखा की बैठक

बालाघाट. 26 जुलाई को नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने अपने कक्ष में जलप्रदाय शाखा की बैठक की.  इस दौरान उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति कमलेश पांचे, सभापति वकील वाधवा, पार्षद श्रीमती संगीता थापा, कार्यालय अधीक्षक बी. एल. लिल्हारे, उपयंत्री श्रीमती शील भालेवार, देवलाल तिवरे, कमलेश बिजेवार, गुलाब चंद लटारे, भूमेश्वर शिव एवं कर्मचारी मौजूद थे.  नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल निर्धारित समयावधि में प्रदान किया जाए, ताकि नगरवासियो को दोनो समय पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो. उन्होंने नगरवासियो को किए जाने वाले जलप्रदाय की शुद्धता की जांच पीएचई विभाग और निकाय की लेब में कराए जाने के निर्देश दिए. अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि नपा की पेयजल जांच लेब में समस्त उपकरणों का संधारण कर निकाय स्तर भी समय-समय में जल परीक्षण किए जाए. उन्होंने नगर की सभी पानी टंकियों में गेज मीटर लगाने, स्टॉक में अतिरिक्त मशीनरी की व्यवस्था, वैद्य, अवैध एवं खुले नलों का सत्यापन कर टोंटी लगाए और फिल्टर प्लांट के आसपास भूमि का सीमांकन कर फेसिंग किए जाने के निर्देश दिए.


Web Title : PHE CONDUCTS PHE REVIEW OF PURE DRINKING WATER AND WATER RECEIVED BY CITIZENS, CHAIRMAN HOLDS MEETING OF WATER SUPPLY BRANCH