आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका की बैठक में लिया गया चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय

बालाघाट. आंगनवाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका, सहायक शिक्षिका, एकता यूनियन की बैठक 13 अक्टूबर को बस स्टैंड धर्मशाला में वरिष्ठ नेता एवं जिला सचिव श्यामबती आंधवने की अध्यक्षता, कर्मचारी श्रमिक नेता इकबाल कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

ये है मांगें

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताध्सहायिकाओं को नियमितीकरण, मानदेय में 15 सौ रुपए की गई कटौती का नवम्बर 2018 से भुगतान किया जायें. क्योंकि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा 7 हजार रूपये एवं केन्द्र सरकार द्वारा 3000 रुपए कुल 10 हजार रूपये रुपए प्राप्त हो रहा था, लेकिन नवम्बर 2018 में केन्द्र सरकार द्वारा 1500 रुपए की वृद्धि कर अतिरिक्त मानदेय 45 सौ  रुपए इस तरह कुल 11 हजार 5 सौ रुपए के स्थान पर अपने अनुदान में कटौती कर 55 सौ रुपए का भुगतान किया जा रहा है. इस तरह राज्य सरकार द्वारा पूर्व में प्राप्त हो रहे राज्य के अनुदान में 15 सौ रुपए की कटौती की गई है. जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका में आक्रोश है. इसी तरह मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समान समय के समान वेतन की मांग की गई है. मानदेय का भुगतान प्रतिमाह 5 तारीख तक किया जाये, दीपावली पर्व के पूर्व संपूर्ण मानदेय का भुगतान किया जाने सहित अन्य मांगों को लेकर शासन एवं प्रशासन को विधायकों एवं सांसद के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा. मांगें पूर्ण न होने पर कामबंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा एक अतिरिक्त ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को देकर उनके द्वारा 24 जुलाई 2019 को भोपाल के शाहजहांनी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के आंदोलन में जाकर मुुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जुलाई 2019 को आदेश जारी कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के मानदेय में 15 सौ रुपए की कटौती के आदेश को 15 अगस्त तक वापस न लेने पर 16 अगस्त से कार्यकर्ता, सहायिकाओं के साथ धरना प्रदर्शन की घोषणा मंच से की थी. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने भी घोषणा पर अमल न करते हुए अनशन पर न बैठने का विरोध पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में राखी उइके, माहेश्वरी भीमटे, पुष्पा बागड़े, लक्ष्मी तिवारी, माया सूर्यवंशी, सविता यादव सहित अन्य शामिल थे.


Web Title : PHASED AGITATION DECIDED AT MEETING OF ANGANWADI WORKERS, HELPERS