डराकर और अपमानित करके राजनीति नहीं हो सकती है, यह राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए-प्रहलाद पटेल,मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

बालाघाट. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान प्रदेश मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है.  बालाघाट मंे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयसिंह नगपुरे सहित बड़ी संख्या में लोगों के भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि बिना विचार और अमर्यादित भाषा के साथ भारत के लोकतंत्र में चलेगा तो वह खत्म हो जाएगा. जिसका आपातकाल, श्रेष्ठ उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इस देश में डराकर और अपमानित करके राजनीति नहीं हो सकती है. यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आदिवासी जिले में प्रचार कार्यक्रम को लेकर कहा कि ऐसे लोगों पर कोई भरोसा नहीं करेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब कल्याण के नाम से जो दिया है, वह अभूतपूर्व है, आजादी के 75 साल में यह 10 वर्ष ऐसे है, जहां सरकार के कृषि मंत्री पर कोई आरोप नहीं हैं. राहुल गांधी को यह बात समझ में आ रही होगी, पर बेचारे कुछ कह नहीं सकते, क्योंकि पुरखो के नाम बड़े भ्रष्टाचार में है.

Web Title : POLITICS CANNOT BE DONE BY INTIMIDATING AND HUMILIATING, RAHUL GANDHI SHOULD UNDERSTAND THIS: PRAHLAD PATEL, MINISTER PRAHLAD PATEL LAUNCHED A BIG ATTACK ON RAHUL GANDHI AND CONGRESS