परसवाड़ा एसडीओपी अपूर्व भलावी बनाये गये सीएसपी,रक्षित केन्द्र से निरीक्षको और उपनिरीक्षकों की थानो में की गई पदस्थापना

बालाघाट. सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव के स्थानांतरित होने और विवाद के बाद महिनो बाद रिलिव किये जाने से खाली पड़े सीएसपी का प्रभार परसवाड़ा एसडीओपी अपूर्व भलावी को दिया गया है. जिन्होंने 23 सितंबर को बालाघाट सीएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पूर्व वर्ष 2000 मंे भी वह प्रभारी सीएसपी रह चुके है. गौरतलब हो कि 20 सितंबर को भाजपा मीडिया प्रभारी की दुकान में हमले की मंशा से पहुंचे कुछ युवकों के मामले में मीडिया प्रभारी कोचर ने सीएसपी पर हमला करवाने की मंशा से गुंडे भेजे जाने का आरोप लगाया था. जिसके तत्काल दूसरे दिन स्थानांतरित होने के महिनों बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलिव कर दिया गया था. जिसे सीएसपी का पद खाली पड़ा था. जिस पर एक बार फिर परसवाड़ा एसडीओपी अपूर्व भलावी को सीएसपी का प्रभार सौंपा गया हैं.

इसी तरह जिले के थानो में रिक्त पड़े निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की पूर्ति के लिए प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा आगामी आदेश तक रक्षित केन्द्र से निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की पदस्थापना की गई हैं. जिसमें रक्षित केन्द्र बालाघाट से निरीक्षक जयपाल इनवाती को थाना बैहर, निरीक्षक राजीव कुमार उईके को थाना परसवाड़ा, उपनिरीक्षक अंबरसिंह सिकरवार को थाना बैहर, उपनिरीक्षक अर्जुन सेमलिया को थाना रूपझर और उपनिरीक्षक मनोज सेंधव को थाना भरवेली मंे पदस्थ किया गया है.  


Web Title : POSTING OF INSPECTORS AND SUB INSPECTORS FROM PARASWARA SDOP APURVA BHALAVI MADE CSP, PROTECTED CENTRE