कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने प्रेम मांद्रे, उपभोक्ताओं की हर समस्या पर रहेगी नजर-प्रेम मांद्रे

बालाघाट. जिले में कांग्रेस संगठन के अलग-अलग प्रकोष्ठो में सक्रिय और युवाओं को तरजीह दी जा रही है, ताकि संगठन और अधिक मजबूती से जिले में काम कर सके. इसी कड़ी में विगत लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय युवा प्रेम मांद्रे को कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ का ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया है.  पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जबलपुर उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गौतम की अनुशंसा पर प्रेम मांद्रे को यह जवाबदारी सौंपी गई है. पार्टी ने अपेक्षा की है कि संगठन हित में सर्वोत्तम प्रयास करेंगे तथा कांग्रेस कमेटी की विचारधारा से आम जनमानस को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करंेगे.

कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम मांद्रे ने कहा कि यह एक बड़ी जवाबदारी है और संगठन ने जो विश्वास और भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. प्रकोष्ठ के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्या पर नजर रखी जायेगी और उसके निराकरण का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ की जिला एवं ब्लॉक् कार्यकारिणी की भी जल्द ही घोषणा की जायेगी.

कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर सक्रिय युवा प्रेम मांद्रे की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक संजय उईके, विधायक हीना  कावरे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, विधायक तामलाल सहारे, पूर्व विधायक मधु भगत, सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु वर्बे, युवा नेता अनुराग चतुरमोहता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडालेे, जुगल शर्मा, प्रदेश सचिव अनूपसिंह बैस, भीम फुलसुंघे, किसान नेता सुकदेव मुनी कुतराहे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान, किसान कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष दिपक रंगारे, पप्पु शुक्ला, वरिष्ठ नेता उम्मेद लिल्हारे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मकसूद खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक, रामकुमार नगपुरे, दुर्गा लिल्हारे, सौरभ लोधी सहित कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए पार्टी में जी-जान से कार्य करने की अपेक्षा जताई है.  


Web Title : PREM MANDRE APPOINTED RURAL DISTRICT PRESIDENT OF CONGRESS CONSUMER PROTECTION CELL