नगर में निकली भगवान हनुमान स्वरूप की शोभायात्रा, जय वीर महावीर का गूंजा जयघोष

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान का जन्मोत्सव, 23 अप्रैल मंगलवार को भक्तिभाव के साथ मनाया गया. प्रातः मुख्यालय के सभी हनुमान मंदिरो में भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर विधि विधान से भगवान हनुमान जी का अभिषेक, पूजन और महाप्रसाद का वितरण किया. जहां  सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे.  वहीं धर्मनगरी बालाघाट में दशको से चली आ रही परंपरा के तहत दशहरा चल समारोह में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में लगभग 40 किलो वजनी हनुमान मुकुट और वेश धारण कर भगवान हनुमान जीवंत स्वरूप में अपनी वानरसेना के साथ निकलते है, इसी तरह से विगत सात वर्षाे से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमानजी के जीवंत स्वरूप में वीर बजरंगी अपनी सेना के साथ नगर में शोभायात्रा के साथ निकलते है.   

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंपरा के तहत साधक आकाश रंगलानी, मुकुट और वेश धारण कर भगवान हनुमान जीवंत स्वरूप में अपनी सेना के साथ नगर में निकले.   भगवान हनुमान का स्वरूप धारण कर वीर बजरंगी मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद लेकर अपनी सेना के साथ जब नगर में निकले तो जय वीर.. महावीर के जयघोष से माहौल गुंजायमान हो उठा.  मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा काली पुतली चौक, राजघाट चौक, गुजरी चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, नावेल्टी हाउस चौक, महाराणा प्रताप चौक, नया सराफा, हनुमान चौक से होकर सर्किट हाउस से आंबेडकर चौक, भाजपा कार्यालय के सामने से जयस्तंभ चौक होते हुए पुनः मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन किया गया. जिसके उपरांत पूजन और महाप्रसाद का वितरण किया गया.  भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा में लोगो की भीड़ अपने पूज्य भगवान के प्रति श्रद्वा को दर्शा रही थी. वहीं मां दुर्गा के साथ राम दरबार की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही. जगह-जगह पवनपुत्र हनुमान जी की शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान मंदिर समिति सहित बड़ी संख्या में भक्त, मौजूद रहे.


Web Title : PROCESSION IN THE FORM OF LORD HANUMAN TOOK PLACE IN THE CITY, CHANTS OF JAI VEER MAHAVIR ECHOED.