बिहार में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा के चेहरे पर पीएम मोदी का चेहरा लगाने का विरोध,बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और विधायक पर धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज करने की मांग

बालाघाट. सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को पूरे देश मे मनाई गई. विश्वकर्मा समाज के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बिहार प्रदेश में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा के चेहरे पर पीएम मोदी  का चेहरा लगाकर पूजन करने के मामले का उद्योग मंत्री सैय्यद शाह नवाज हुसैन का इस घटना का समर्थन करने पर विश्वकर्मा समाज आक्रोशित है. इस मामले को लेकर श्री विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन ने आज 24 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समाज की भावनाओ को  आहत करने के मामले में भाजपा विधायक और मामले का समर्थन करने वाले उद्योग मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.  

  इस मामले में समाज की ओर से ज्ञापन सौंपने पहुंचे युवकों ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता की परेशानी को हल करने जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन जनता करती है लेकिन भाजपा के विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की भगवान विश्वकर्मा के चेहरे पर चेहरा चस्पा कर पूजन करके जो महिमा मंडित करने का काम किया है, उससे जरूर वे पीएम मोदी के चहेते बन जाये, लेकिन विधायक द्वारा ऐसा किये जाने से भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने और उन्हें मानने वाले देश के लाखो विश्वकर्मा समाज के लोगो की भावनाओ को आहत करने का काम किया है, यदि जनप्रतिनिधि ही भगवान बन जाएंगे तो भगवान का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. हमारी मांग है कि भगवान विश्वकर्मा का अपमान और अनुयायियों की भावनाओ को आहत करने के मामले में बिहार विधायक  हरिभूषण ठाकुर और उद्योग मंत्री सैय्यद शाह नवाज हुसैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए. इस दौरान मनोज बावने, बंशीलाल पन्द्राम, राजकुमार सोनवाने, सुरेंद्र कुमार सोनवाने और पुरुषोत्तम विश्वकर्मा सहित अन्य श्री विश्वकर्मा लोहार समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : PROTEST AGAINST PM MODIS FACE ON LORD VISHWAKARMAS FACE ON LORD VISHWAKARMA JAYANTI IN BIHAR, DEMANDS REGISTRATION OF BIHAR GOVERNMENT INDUSTRY MINISTER AND MLA FOR HURTING RELIGIOUS SENTIMENTS