ग्रामीण स्तर पर आयोजित किये जायेंगे रामनवमी के कार्यक्रम, विहिप नगर अध्यक्ष सुमित मंगलानी और उपाध्यक्ष बने रमेश पटले

बालाघाट. आगामी समय में हिंदू परंपरानुसार हिंदू नववर्ष मनाने और रामनवमी का आयोजन ग्रामीण स्तर पर करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रांत सहमंत्री ललित पारधी एवं प्रांत धर्मप्रचार प्रमुख वेंकट राव की मौजूदगी में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया. जिसमें आगामी समय में आयोजित होने वाले वर्ग की जानकारी जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दी गई. इस दौरान कार्यकारणी

विस्तार करते हुए नये पदाधिकारी बनाये गये.  

सुमित मंगलानी नगर अध्यक्ष तो रमेश पटले बने उपाध्यक्ष

आयोजित जिला स्तरीय बैठक में प्रांत पदाधिकारियों की मौजूदगी में नगर एवं प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार करते हुए दायित्वों में परिवर्तन कर पदों की घोषणा की गई है. इस दौरान जिलाध्यक्ष हीरासिंह भाटिया एवं जिलामंत्री चंदर दमाहे ने बालाघाट नगर के लिए सुमित मंगलानी को नगर अध्यक्ष, रमेश पटले को उपाध्यक्ष, मयूर मोटवानी को नगर सहसंयोजक एवं लांजी प्रखंड से कार्यकारी अध्यक्ष के लिए देवेश ऐडे़ की घोषणा की गई है.

वर्ग में शामिल होंगे पदाधिकारी और मातृशक्ति

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में बजरंग वर्ग, दुर्गावाहिनी वर्ग, विश्व हिंदू परिषद वर्ग को लेकर इस दौरान आगामी समय में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती एवं हनुमान जन्मोत्सव भी ग्रामीण एवं वार्ड स्तर पर मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि रामनवमी पर इस वर्ष प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को संपूर्ण तैयारी पूर्ण करने कहा गया है. बैठक में गौ-रक्षा विभाग प्रमुख संजय ऐड़े, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष खेमेन्द्र बाबा पारधी, कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता, उपाध्यक्ष मेनलाल झाड़ेकर, प्रणव शमर, सहमंत्री पंकज बिसेन, सहसंयोजक रामेश्वर राणा, नगर मंत्री माही चौहान, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मुस्कान चौरसिया, सहसंयोजिका मेघा डहरवाल, ग्रामीण से सुनील बर्मन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.


Web Title : RAM NAVAMI PROGRAMME TO BE HELD AT VILLAGE LEVEL, VHP MUNICIPAL PRESIDENT SUMIT MANGALANI AND VICE PRESIDENT RAMESH PATLE