शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों को नहीं मिल रहा अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ,कलेक्टर से पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने की मुलाकात, मिला आश्वासन

बालाघाट. इसे विभाग की लापरवाही कहंे या पेंशनर्स का दुर्भाग्य, सालों बाद भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स शिक्षकों को अब तक अर्जित अवकाश का लाभ नहीं मिल सका है. जिसके लिए लगातार प्रयास किये जाने के बावजूद कोई हल नहीं निकलने पर मध्यप्रदेश पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि पेंशनर्स साथियों के हितों की रक्षा एवं लंबित मांगो को लेकर सतत रूप से कार्य कर रहे मोर्चा द्वारा जिले के 22 सेवानिवृत्त शिक्षकों का अब तक अर्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान नहीं किया गया. जबकि इससे पूर्व शिक्षा विभाग के संज्ञान में लाये जाने के बावजूद शिक्षा विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया. जिससे पेंशनर शिक्षक परेशान है.  

मोर्चा पदाधिकारी सतीश कुमार दुबे ने बताया कि अर्जित अवकाश के नगदीकरण भुगतान को लेकर कलेक्टर डॉ. मिश्रा से चर्चा कर उन्हें आ रही समस्याओं से अवगत कराया. जिसे जानने के बाद सूची प्राप्त कर जल्द ही इसके निराकरण का भरोसा हमें दिलाया गया है, हमें उम्मीद है कि पेंशनर्स शिक्षक साथियों की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीरता से लेकर जलद ही इसका निराकरण करेगा. इस दौरान अध्यक्ष बी. एल. चौधरी, महामंत्री नारायण शक्करपुडे, कोषाध्यक्ष एस. एल. कावड़े, सजल मस्की सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : RETIRED TEACHERS OF EDUCATION DEPARTMENT ARE NOT GETTING THE BENEFIT OF EARNED LEAVE ENCASHMENT, PENSIONERS JOINT FRONT MET COLLECTOR, GOT ASSURANCE