नावेल्टी हाउस से काली पुतली चौक तक सड़क का होगा डामरीकरण और चौड़ीकरण, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

बालाघाट. आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से नपा को शासन से मिली लगभग 2. 75 करोड़ की राशि से कायाकल्प अभियान के तहत नगर के मुख्य मार्ग नावेल्टी हाउस से काली पुतली चौक तक की सड़क का सुदृढ़ीकरण में उसका चौड़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य का भूमिपूजन 9 जून को नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर और भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के हस्ते किया गया.  

नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा 279. 111 करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमे शहर की 14 सड़को का रिनिवल, सीसी निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कर उसे चौड़ा किया जायेगा. इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, सभापति संगीता खगेश कावरे, पार्षद रैना धीरज सुराना, श्वेता सौरभ जैन, पूर्व पार्षद दीपा जैन, वकील वाधवा, समीर जैसवाल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, सीएमओ निशांत श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.  


Web Title : ROAD FROM NAVALTY HOUSE TO KALI PUTLI CHOWK TO BE WIDENED