लामता में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महिला संगठन दिवास ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लामता/बालाघाट. 28 सितम्बर को रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट की महिला संगठन ‘दिवास’ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित करके किया गया. शिविर में दूर-दूर से ग्रामीण जन अपना इलाज कराने पहुंचे थे. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका शास्त्री, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. मीरा अरोरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना गुप्ता, जनरल सलाहकार डॉ. आनंद वासुदेव, होम्योपेथी चिकित्सक डॉ. ममता राय द्वारा शिविर मंे आये लोगों की बीमारियों की जांच की गई एवं उन्प्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में लगभग 300 रोगियों का ईलाज सहित शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच निःशुल्क की गई. शिविर के समापन में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महिला संगठन दिवास द्वारा सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में सेवायें देने वाले सभी डॉक्टर्स, स्टॉफ एवं सभी सहयोगियो का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया.  

शिविर में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट महिला संगठन दिवास से अध्यक्ष श्रीमती दिव्या वैद्य, सचिव पूनम सचदेव, कोषाध्यक्ष स्नेहा वैद्य, मेघा चोपड़ा, श्रुति तिवारी, महिमा राठौर, नेहा बेगड़, ज्योति अग्रवाल, गीता सचदेव, हेमा वाधवानी, गुलशन महेश्वरी, रश्मि बागरेचा, भारती शरणागत, डॉ. अक्षय अरोरा एवं लामता से प्रवीण जैन, अभिषेक गुप्ता,सुशील कोचर, अंशुल जायसवाल और और स्वास्थ विभाग का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : ROTARY CLUB OF VANGANGA MAHILA SANGATHAN DIWAS ORGANIZES FREE HEALTH CAMP IN LAMTA